लोहरदगा जिला के कुडू अविराम कॉलेज में सोमवार क़ो अविराम हाट का भव्य आयोजन किया गया जिसमे झारखंड की कला,संस्कृति की झलक के साथ साथ प्रशिक्षुओं द्वारा लगाए गए स्टाल जिसमें विविध प्रकार के पकवान और मनोरंजन के लिए खेलों का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव अविराम इंद्रजीत कुमार और गणमान्य अतिथियों ओम प्रकाश,अमित राज,रवि,नंदलाल आदि के द्वारा सम्मिलित रूप से फीता काट कर और भारत मां ,सरस्वती मां और भगवान बिरसा की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन कर किया गया जिसके उपरांत झारखंडी संस्कृति और कला का अवलोकन कर सभी स्टॉल का निरीक्षण सभी के द्वारा किया गया।