उधवा/साहिबगंज । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने सोमवार को वाहन जांच अभियान चलाया । चुनाव प्रभावित न हो इस पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चला रही है। इसी क्रम में राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण सरफराजगंज पंचायत अंतर्गत उर्दू मध्य विद्यालय इंग्लिश के सामने देर शाम को पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान सड़क पर आवाजाही कर रहे है दर्जनों वाहनों को पुलिस बलों के द्वारा रोककर वाहनों और यात्रियों के गाड़ी एवं बैग की तलाशी ली गई। वाहन जांच में रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, धुआं, परमिट, हेलमेट, डिक्की, ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। हालाकी इस बीच किसी भी वाहन से संदेहास्पद सामग्री बरामद नही हुई। थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सूत्रों के माध्यम से नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले ऐसे लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस की सहयोग करें। थाना प्रभारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से एवं बिना किसी डर भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में शांति-व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वाहन जांच अभियान में राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडेय, सशस्त्र बल आदि मौजूद थे।