चुनाव में शांति-व्यवस्था भंग करने वाले असमाजिक तत्वों पर होगी कड़ी कार्रवाई:सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी

उधवा/साहिबगंज। झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को राधानगर थाना पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जानकारी के अनुसार झारखण्ड में दुसरे एवं अंतिम चरण की चुनाव 20 नवम्बर को होना है। चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रही है। चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने की अपील की। इसका उद्देश्य चुनाव के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना है।वही राधानगर थाना के सब इंस्पेक्टर हसनैन अंसारी ने राधानगर थाना क्षेत्र के दियारा में विभिन्न जगहों में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च अमानत दियारा से उत्तर पलाशगाछी तक निकाला गया। मतदाताओं से अपील की गई कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार की बहस न करें। वहीं, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया गया। दूसरे चरण के लिए 20नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। इसका हमसभी को पालन करना है। आदर्श आचार संहिता का उलंघन करने वाले पर कार्यवाई सुनिश्चित है। राधानगर थाना के एसआई हसनैन अंसारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से चुनाव प्रक्रिया में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाता पूरी निडरता के साथ अपने विवेक व स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव में शांतिव्यस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के खुफिया विभाग द्वारा संदिग्ध किस्म के लोगों पर तथा सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। मौके पर शिवानंद प्रसाद समेत अन्य सशस्त्र बल मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top