पाकुड़ : वोट देने के लिए बुर्का, घूंघट में आने वाली महिला मतदाताओं के लिए पर्दानशीं मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पाकुड़ जिले की तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए इस बार कुल 1014 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 56 बूथ पर्दानशीं एवं 54 महिला बूथ हैं। कुल 56 पर्दानशीं मतदान केंद्रों में लिट्टीपाड़ा में 78,84, 96 तीन मतदान केंद्र, हिरणपुर में 109, 110, 112, 113, 114,119,120,153 आठ मतदान केंद्र, पाकुड़ में 173, 174, 190, 193, 212, 215, 244, 262, 263, 287, 288, 291, 292, 299, 328, 329, 330, 331, 332, 334, 340, 341, 342, 343 चौबीस मतदान केंद्र, महेशपुर में 35, 68, 70, 71,91,92, 95, 96, 115, 121, 139, 150,157,166, 167, 168, 171,172,179 उन्नीस मतदान केंद्र, पाकुड़िया में 240, 241 दो मतदान केंद्र है।
54 महिला बूथ इस प्रकार है
कुल 54 महिला मतदान केंद्रों में लिट्टीपाड़ा में 66, 65, 76, 77, 82, 83, 95, सात मतदान केंद्र, हिरणपुर में 124, 125, 148,149,170,171, छः मतदान केंद्र, अमड़ापाड़ा में 197, 198, 199, 200, चार मतदान केंद्र, पाकुड़ में 240, 241, दो मतदान केंद्र, नगर परिषद पाकुड़ में 398, 399, 400, 402, 409, 415, 416, 417, 418,419,423, 424, 430, 431, 432, 433, 434, सतरह मतदान केंद्र, महेशपुर में 51, 52, 53, 54, 74, 77, 79, 80, 81, 82, 87, 89, बारह मतदान केंद्र, पाकुड़िया में 243, 245, 251, 280, 281, 282, छः मतदान केंद्र है।
3 यूनिक/पहाड़िया बूथ एवं 1 यंग बूथ बनाए गए हैं
लिट्टीपाड़ा में एक, मतदान केंद्र 64, पाकुड़ में एक, मतदान केंद्र संख्या 213, महेशपुर में एक, मतदान केंद्र संख्या 17 है। यंग बूथ के रूप में बुथ संख्या 283, पाकुड़िया है।
इन बुथों पर रहेगा खास इंतजाम तथा दिखेंगे आकर्षक। इसे सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार ने संबंधित सभी बीडीओ को निर्देश दिये हैं