बरहरवा/साहिबगंज।झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी सह महागठबंधन के स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन बरहरवा के प्लस टू हाई स्कूल मैदान में आज यानी रविवार को इंडिया गठबंधन के समर्पित कांग्रेस प्रत्याशी निशात आलम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से हाई स्कूल मैदान में बने स्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे एवं चुनावी जनसभा को संबोधित कर निशात आलम के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे। सभा स्थल पर बन रहे पंडाल का काम तेजी से किया जा रहा है। पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी प्रखंड एवं पंचायतों से कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जोर शोर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।उक्त जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष बरकत खान व काँग्रेस के युवा प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने दी है।वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी निसात आलम पाकुड़ विधानसभा में भारी मतों से चुनाव जीतकर बिकास को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी,स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन रविवार को हाजारो की संख्या में स्थानीय मतदाताओं को सम्बोधित कर जागरूक करने का काम करेगी