सुरक्षा मानकों के साथ विधि व्यवस्था को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश….
पाकुड़ : विधानसभा आम चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संयुक्त रूप से बज्रगृह, डिस्पैच और रिसिविंग सेंटर का निरीक्षण किया। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव 2024 के तहत पाकुड़ जिला में दिनांक- 20 नवंबर को मतदान होने हैं। ऐसे में प्रशासनिक स्तर की तैयारी जोरों पर है, ताकि आयोग के निर्देशानुसार सभी कार्यों को ससमय पूर्ण किया जा सके।