पाकुड़ : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा आम चुनावों के लिए मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की निगरानी के लिए एसएमएस – सह-मॉनिटरिंग कोषांग के पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि इसका उद्देश्य मतदान केंद्रों पर पूरी निगरानी सुनिश्चित करना है। चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार,कैमरों की स्थापना का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा, जहां से पूरी प्रक्रिया पर नजर रखी जाएगी साथ ही प्रत्येक दो घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी