पाकुड़ : समाज के लोगों के सुख-दुख में साथ देने वाली संस्था यूथ चैरिटी लगातार लोगों की मदद कर रही है. इसी क्रम में मनीरामपुर पंचायत के रहने वाले वसीम शेख पिता जोलील शेख जो,12,11,24 सुबह 5:00 बजे घर से निकला और पाकुड़ रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ के कोलकाता चल गया था, फिर कोलकाता से पश्चिम बंगाल, लालगोला चला गया था, इस तरह से वह लापता हो गया,यूथ चैरिटी को जैसे ही यह खबर मिली चैरिटी के सदस्यों ने लालगोला पहुंचकर उक्त व्यक्ति को तलाशते हुए उसे ढूंढ निकाला, तत्पश्चात लालगोला से पाकुड़ मनीरामपुर उसके घर वालों को सोपा गया. यूथ चैरिटी की इस पहल से वसीम शेख के घर वाले काफी खुश दिखे. बताते चलें कि मनीरामपुर पंचायत से शुरू हुई एक छोटी सी संस्था यूथ चैरिटी लगातार जरूरतमंदों को आर्थिक सहयोग के साथ-साथ रक्तदान गरीबों के लिए निशुल्क दवाई का इंतजाम, इलाज का इंतजाम करके लोगों की सेवा करती आ रही है. समाज के पिछड़े और गरीब लोगों को इस चैरिटी के माध्यम से काफी फायदा मिल रहा है