सिंदरी /धनबाद।सिंदरी केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने लूट खसोट और भ्रष्टाचारी सरकार को बदलने तथा विकास के लिए एन डी ए सरकार बनाने का आह्वान कियाकेंद्रीय कृषिऔर झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार को लूट खसोट और भ्रष्टाचारी सरकार बतलाते हुए झारखंड के विकास के लिए एन डी ए सरकार बनाने का आह्वान किया ,शहरपुरा नेहरु मैदान में आयोजित जनसभा में हेमंत सरकार पर खनिजों और बालू तथा कोयला के लूट खसोट में शामिल रहने का आरोप लगाया , उन्होने कहा कि हेमंत सरकार वोट के कारण घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है ,हेमंत सरकार चार साल तक वेरोजगारी, नियोजन और महिला कल्याण के लिए कुछ नही की ,चुनावी वर्ष में दो लाख नौकरियों के लिए वेकेंसी निकाली ,परंतु प्रश्न पत्र लीक करवा कर लाखों युवकों के उम्मीद पर पानी फेर दिया , उत्पाद सिपाही की वेकेंसी के लिए 10 किलोमीटर दौड को मानक बनाया और राज्य भर से 19 अभ्यार्थियों की मौत हो गई, उन्हे नौकरी के बदले कफन मिली ,शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास व्यक्त करते हुए लोगों राज्य में विकास की सरकार बनाने का अनुरोध किया,उन्होने कहा कि राज्य में एन डी ए की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 2.75 लाख युवकों को रोजगार के लिए अधिसूचना जारी कर दी जाएगी , राज्य में कोई वेघर नही रहेगा, घर बनाने के लिए लोगों को मुफ्त में बालू दी जाएगी
सिंदरी की भाजपा प्रत्याशी तारा देवी को जीवट की महिला बताते हुए कहा कि तारा देवी की सेवा के कारण ही बीमार पति इंद्रजीत महतो ने मौत पर विजय पायी है ,उन्होने सरकार गठन के साथ सिंदरी के बंद 205 शैय्या वाले हास्पीटल को खोलने , एफसीआई के आवासों से किसी को वेघर नही होने ,सस्ती दर पर लीज पर आवास आवंटित करने दुकानदारों को जमीन और दुकान आवंटित करने का आश्वासन दिया,प्रारंभ में तारा देवी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया , अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद पाठक और संचालन मनोज मिश्रा ने किया । मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अरविंद खत्री, डॉक्टर स्मृति नागी, राकेश तिवारी, इंद्र मोहन सिंह, दीपक कुमार दीपू, गणपति बाउरी, दिनेश सिंह, विश्वनाथ गोराई, शशि सिंह, विजय तिवारी, इंद्रजीत सिंह,रवि रंजन सिंह, संजय सिंह, मंटू रवानी, राजीव रंजन सिंह, बलवीर सिंह नागी, सुरेंद्र पाल सिंह, राजकुमार सिंह, धनंजय सिंह, दविंदर सिंह, उत्तम चौबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।