बड़कागांव विधानसभा में चुनाव कराने, पोलिंग पार्टियां ईवीएम- मतदान सामग्री लेकर हो पहुंचे पुलिस सेंटर।

हजारीबाग जिला के 3 विधानसभा (22 बड़कागांव क्षेत्रों में 13 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर पोलिंग पार्टियां विधानसभा के मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए रूट मैप, ईवीएम और तैयार मतदान सामग्री के वितरण की जांच की। वहीं नियुक्ति पत्र वितरण काउंटर, हेल्प डेस्क, मटेरियल डिस्पैच सेंटर, विधानसभा वार कार्मिक कोषांग, पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर, कार्मिक रिजर्व, पोलिंग पार्टी के बैठने की व्यवस्था आदि तथा वाहन पड़ाव का भी अवलोकन किया। डिस्पैच सेंटर में ईवीएम और मतदान सामग्री को बूथवार रखा गया है, ताकि पोलिंग पार्टियों को सामग्री देने में किसी तरह की परेशानी न हो ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने डिस्पैच कार्य हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को लेकर निर्देश दिया कि मतदान कर्मियों के बीच सुलभ तरीके से नियुक्ति पत्र वितरण, मतदान सामग्रियों तथा ई०वी०एम० मशीन उपलब्ध कराएं। मतदान कर्मियों को सभी प्रकार के सामाग्री वितरण के लिए काउंटर बनाये गये हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने की जिले की स्वस्थ परंपरा रही है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। मतदान प्रक्रिया में नियुक्त सभी कार्मिक निष्पक्ष, निष्ठापूर्वक, प्रतिबद्धता और कर्तव्य परायणता तथा आपसी सामंजस्य के साथ चुनाव संपन्न कराएं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रां पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी से निगरानी रखी जाएगी । उन्होने जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं से 13 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान की अपील की है। मौके पर बारियातु,गर्री खुर्द, देवरिया खुर्द सभी पोलिंग सेंटर पे प्रोजेडिंग ऑफिसर प्रभाकर कुमार के बीएलओ सुमन कुमारी राणा, प्रियंका कुमारी, नीतू कुमारी ,कुंती कुमारी ,मालती देवी एवं मीडिया कर्मी से नियुक्त जागेशवर कुमार उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top