बड़कागांव प्रखंड के गोसाई बलिया घोलटा बीर स्थित नदी छठ घाट की साफ- सफाई जेसेवी मशीन लगाकर छठ वरतीयों को परेशानियों ना हो इसके लिए गांव के युवाओं ने मिलकर साफ-सफाई किया। गांव की युवा व समाजसेवी प्रभाकर नायक के नेतृत्व में छठ घाट कि साफ- सफाई व सड़क, स्थल को मरम्मत किया गया। मरम्मत कार्य में युवा समिति गोसाई बलिया के द्वारा छठ घाट का साफ -सफाई का कार्य सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभाकर नायक ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ घाट की साफ- सफाई कराई गई है। छठ घाट साफ- सफाई अभियान में मुख्य रूप से रंजीत कुमार नायक, सत्येंद्र वर्मा ,साधु नायक, नीतीश कुमार यादव, मनोज यादव, मोतीलाल गिरि, मनीष कुमार गुप्ता, अभिषेक गिरि, कुंदन कुमार रजक, बंटी गिरि, अरविंद यादव, अरविंद कुमार गिरि, विक्रम नायक , पंकज गिरि,रमेश रजवार धीरज कुमार गिरि के अलावा दर्जनो युवा शामिल थे।