पतरातू डी ए वी पब्लिक स्कूल पतरातू द्वारा नुक्कड़ नाटक कर बच्चों सहित लोगों को शिक्षा एवं खेल में अनुशासन और कानून के नियमों को पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। यह कार्यक्र पी वी यू एन एल द्वारा विजिलेंस अवेयर नेस वीक मनाया जा रहा है। इसी क्रम में डी ए वी पब्लिक स्कूल के बच्चों बच्चियों द्वारा नुक्कड़ नाटक स्पर्श नामक एनजीओ की मैम नम्रता द्वारा तैयार किया गया था । जिसे पी वी यू एन एल के सी ई ओ आर के सिंह द्वारा देख कर सराहा गया। इसके बाद इन्होंने कस्तूरबा गांधी स्कूल में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया। इसके बाद डी ए वी स्कूल प्रांगण में स्कूली बच्चों और शिक्षकों के सामने प्रस्तुत किया गया। जिसे काफी सराह गया।इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य मनीष कुमार सिंहा ने कहा कि इस तरह के नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर किसी भी ज्वलंत मुद्दे को लोगो तक पहुंचा कर उन्हें समझाना बहुत आसान होता है। सीनियर मैनेजर संतोष कुमार ने कहा कि डी ए वी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक का शानदार प्रदर्शन कर लोगो का दिल जीत लिया । इनके साथ स्पर्श वॉयस की नम्रता सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे।