साहिबगंज । पुलिस अधीक्षक कार्यालय कक्ष में सड़क सुरक्षा को लेकर ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह के द्वारा की गई।सड़क सुरक्षा को लेकर ऑनलाइन बैठक में मुख्य रूप से iRAD, eDAR के तत्वाधान में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिला के तीन थाना प्रभारी व केस के अनुसंधान कर्त्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिला के राजमहल थाना प्रभारी, बरहरवा थाना प्रभारी व तीनपहाड़ थाना प्रभारी के थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई सड़क दुर्घटना से संबंधित मामले में लंबित मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक विजय कुशवाहा व iRAD MANAGER मनोज कुमार उपस्थित थे।