मंडरो/साहिबगंज।मिर्जाचौकी थाना के कांड संख्या 23/24 के आरोपी मो कलीम शाह पिता वजीर शाह ग्राम छोटी कुदरजन्ना थाना मुफस्सिल के घर पर मिर्जाचौकी थाना के एस आई पवन कुमार यादव, ए एस आई महेंद्र सिंह,विलशन हांसदा एवं महिला कांस्टेबल के साथ इस्तहार चिपकाया गया।इस संबंध एस आई पवन कुमार ने बताया कि मोबाईल छिनने को लेकर प्रार्थमिकी दर्ज किया गया था वहीं आरोपी हमेशा फरार पाया जाता है इस को लेकर इस्तहार तामिला किया गया घर पर छापेमारी की गई पर आरोपी फरार था एवं इसको लेकर इस्तहार चिपकाया गया।इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
