पतरातू डीजल कॉलोनी फुटबॉल मैदान स्थित मैदान में 36वें शमशेर जंग फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच डीएसए आसनसोल व ईसीआर हाजीपुर के बीच खेला गया। चौथे दिनों के रोमांचक मुकाबला में डीएसए आसनसोल की टीम शुरू से ही विरोधी टीम हाजीपुर पर हावी रहीं। इस दौरान मध्यांतर से 4 मिनट पूर्व वही डीएसए आसनसोल गोल कर एक शून्य से बढ़त बना बनाते हुए एक शून्य से डीएसए आसनसोल ने मैच अपने नाम किया। इस अवसर पर सीनियर डीएमई ओंकार शरण सिंह व कमिटी के सचिव अमित कुमार ने खेल से पहले दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। वहीं खेल के मुख्य रेफरी कैलिश, लाइंस मैन अजय डीशिल्वा, संतोष कुमार, सीनियर रेफरी याकूब हुसैन रहे। बताया गया कि गुरूवार को आयोजकों ने खिलाड़ियों के लिए विश्राम का समय रखा। वहीं इस फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफ़ाइनल का पहला मैच आगामी 7 फरवरी शुक्रवार को डीएफए रामगढ़ बनाम बेस्ट बोकारो घाटो के बीच खेला जाएगा। वहीं सेमीफाइनल का दूसरा मैच आगामी 8 फरवरी को फुटबॉल ऐकेडमी हजारीबाग और डीएसए आसनसोल के बीच खेला जाएगा |