पतरातु प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पतरातू द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पतरातू प्रखंड अंतर्गत 57226 कार्ड धारी को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य है अगर कार्ड धारी समय रहते ई केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित हो जाएगा जिसके जिसके जिम्मेवार खुद राशन कार्ड धारी एवं सदस्य स्वयं होंगे आगे प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पतरातू के अधिकारियों ने समय रहते कार्ड धारीयों से ई केवाईसी जल्द से जल्द करवाने हेतु आग्रह किया गया।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/02/84b45e0b-dac7-40ad-8504-c98a2bca83ec-1024x460.jpg)