हजारीबाग प्रेस क्लब में मां सरस्वती की दी गई।

हजारीबाग प्रेस क्लब के सभी साथियों का आभार, जिनके बल बूते आज हमलोग इतने बड़े आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न किए। पूजा के दिन लगभग ढाई हजार श्रद्धालु आए और भव्यता को देख खुश हुए और प्रसाद लेके गए, आज महाभोग के दिन भी लगभग दो हजार से अधिक श्रद्धालु महाभोग प्राप्त किए। इसके बाद भी दोनों दिन प्रसाद बचा रहा। इस पूरे कार्यक्रम में कभी किसी चीज की कमी नहीं हुई, न ही कभी परेशानी महसूस हुआ। इस आयोजन को सफल बनाने में हजारीबाग प्रेस क्लब के हर एक सदस्य का सहयोग के साथ क्लब के अध्यक्ष आदरणीय मुरारी भैया, सचिव विस्मय भैया, संरक्षक कृष्णा गुप्ता भैया, अर्जुन सोनी भैया, विकास सिंह भैया, अरविंद राणा भैया, उमेश पांडे भैया, गौरव भैया, सुबोध मिश्रा भैया, अजय मिश्रा भैया, राजेश मिश्रा भैया, अभय सिंहा भैया समेत सभी वरिष्ठ का मार्गदर्शन भी मिला है, मै पूजा समिति का अध्यक्ष होने के नाते हजारीबाग प्रेस क्लब के हर एक सदस्य का दिल से आभार व्यक्त करता हूं,क्योंकि आप सबों के सहयोग के बिना सफल आयोजन की कल्पना भी संभव नहीं।

इतना बड़ा आयोजन अगर सफल हुआ है तो क्लब के कोषाध्यक्ष शानू जी, समिति के सचिव सागर जी, कोषाध्यक्ष सीतेश तिवारी जी, कुणाल सिंह जी, अनुज सिन्हा जी,अनिल जी, सुमन जी, प्रदीप जी, सचिन जी, अभिषेक जी, आशीष जी, रवि सिंह जी, शशांक शेखर जी, रितेश जी, पीयूष जी, रवि शर्मा जी, रंजन चौधरी जी, उमेश दांगी जी, सूरज जी, नेमातुल्ला जी, नरेश जी, सुशांत जी, कलाम जी, मेराज जी, भाव्या जी, उमेश चौबे जी, भावेश मिश्रा जी, रूपांशु जी, पुरूषोतम जी, आशीष कृष्णन जी, राहुल जी, रामू जी, दुर्गेश जी, लखन जी, भास्कर जी, विवेक जी, विनय जी, टुडू जी, अविरल जी, डॉक्टर मिथलेश जी, जागेश्वर जी के सहयोग से। इनके इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उन साथियों का सहयोग भी है जिन्होंने आर्थिक सहयोग दिया। इसके अलावा जो नहीं आ सके या समय कम दे सके उन सबका सहयोग भी इस आयोजन को सफल बनाने में है। मै एक बार फिर से सबों को दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top