पाकुड़ : बुधवार को पाकुड़ कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के संग बारी-बारी भेट मुलाकात की. पाकुड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायत के ग्रामीण अपनी अपनी समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम के समक्ष अपनी समस्याओं को रखते हुए समाधान की दिशा में पहल करने के लिए प्रस्ताव दिया जिस पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने तत्काल सभी समस्याओं का निवारण के लिए सभी को आश्वासन देते हुए ससमय पर सभी समस्याओं के निदान हेतु कार्य करने के लिए कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी को दिशा निर्देश दिए. मौके पर कांग्रेस पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्री कुमार सरकार पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष मनसारुल हक पाकुड़ अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, नसीम आलम, अंसार उल हक,सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम के अलावा अन्य कांग्रेस के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
पाकुड़ विधानसभा में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में होगा बहुत जल्द परिवर्तन : तनवीर आलम
हाल ही में झारखंड प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने अपना बयान जारी करते हुए कहा था कि पूरे झारखंड प्रदेश में बहुत जल्द 27000 शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी जिससे कि झारखंड प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहतर हो सके. इस विषय पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा कि जब भी झारखंड प्रदेश के अंदर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति की मांग सरकार के समक्ष रखी जाएगी, जिससे कि पाकुड़ विधानसभा अंतर्गत जितने भी सरकारी विद्यालय हैं सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर किया जा सके और बेहतर शिक्षा व्यवस्था पाकुड़ विधानसभा के लोगों को मिल सके. वहीं उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सेवा पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को दिलाने के लिए कहा कि बहुत जल्द पाकुड़ में क्रिटिकल केयर अस्पताल के रूप में पाकुड़ के क्षेत्र के लोगों के लिए तोहफा के रूप में एक अस्पताल मिलेगा जिससे कोई भी मरीज दूसरे प्रदेशों में रेफर नहीं किया जाएगा. इस अस्पताल में सभी जरूरत की वस्तुओं का इंतजाम किया जाएगा. आईसीयू से लेकर सभी स्वास्थ्य सेवाएं इस अस्पताल में मौजूद रहेगी