चतरा:-सिमरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद की अध्यक्षता में मनरेगा,अबुआ आवास,प्रधानमंत्री आवास योजना,15 वे वित आयोग, पेंशन, कल्याण, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना,एबीपीएस प्रणाली से मनरेगा मजदूरी भुगतान,मनरेगा की पुरानी योजनाओं को बंद करने एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, बीएफटी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सर्वे का काम पुरी पारदर्शिता के साथ करने, स्थाई प्रतीक्षा सूची के अयोग्य लाभुको की सूची रिमांड करने हेतु कार्यालय को उपलब्ध कराने एवं अबुआ आवास के लंबित जिओ टैग को अविलंब करने को कहा गया।आवास में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के कारण पंचायत सचिवों क वेतन स्थगित किया गया।
इसके उपरांत भी यदि अपेक्षित प्रगति नहीं पाई जाती है तो संबंधित पंचायत सचिवों पर विभागीय कार्रवाई हेतु अनुशंसा प्रेषित की जाएगी।बाबा साहब अंबेडकर आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।15वें वित्त योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ग्राम पंचायत जबड़ा के द्वारा प्राप्त कुल राशि का मात्र 22 प्रतिशत ही व्यय किया गया हैl प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा मुखिया एवं पंचायत सचिव,जबडा को नियमानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं में राशि व्यय करने का निर्देश दिया गया।मनरेगा योजना अंतर्गत दीदी- बाड़ी के लंबित भुगतान,रिजेक्ट ट्रांजैक्शन,एबीपीएस से मनरेगा मजदूरी का भुगतान की समीक्षा की गई।सभी रोजगार सेवक को मानव दिवस बढ़ाने ,मनरेगा की पुरानी लंबित योजनाओं को बंद करने,7- रजिस्टर तैयार करने को कहा गया।अनुपस्थित रोजगार सेवको के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है