चतरा:-जिले में बसंत पंचमी सरस्वती पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिक्षण संस्थानों के अलावा गैर शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा भी सरस्वती पूजा काफी धूमधाम से मनाया गया। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया। बच्चे नया नया कपड़ा पहन कर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया। बच्चों ने माता सरस्वती से सुख, समृद्धि और विद्या की मन्नतें मांगी। और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बसंत पंचमी और होली की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। पूरे जिले में मां शारदे की गीतों से दिन भर गूंजता रहा।