कोटालपोखर/साहिबगंज।शनिवार की रात्रि कोटालपोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटालपो बाजार स्थित दो आभूषण की दुकानों पर अज्ञात अपराधियों ने लाखों रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है,मिली जानकारी के अनुसार घटना मध्यरात्रि के लगभग 1 से 2:30 बजे के बीच हुई। अपराधियों की संख्या लगभग एक दर्जन बताई जा रही है,जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पहले संजय अग्रवाल की दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। इसके बाद, वे पास की संजय स्वर्णकार की दुकान में घुसकर भी चोरी करने लगे। जब कुछ स्थानीय लोगों ने अज्ञात व्यक्तियों को संजय स्वर्णकार की दुकान के बाहरी हिस्से पर खड़ा देखा और उनसे पूछताछ की तब अपराधियों ने दुकान का शटर उठाकर हल्ला मचाया। स्थानीय लोगों द्वारा हल्ला किए जाने पर, अपराधियों ने हवा में गोलियां चलाईं और अंधेरे का लाभ उठाकर वहां से भागने में सफल रहे। घटना की सूचना तुरंत कोटालपोखर पुलिस को दी गई। पुलिस थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया। पुलिस को घटनास्थल से एक खाली गोली का खोखा भी मिला है। रविवार की सुबह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नितिन खंडेलवाल और पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार पोद्दार भी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर दुकान मालिको से मामले की जानकारी ली।एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल ने बताया कि दोनों दुकानों के मालिकों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। संजय अग्रवाल ने अपनी दुकान से ढाई लाख और संजय स्वर्णकार ने तीन से चार लाख रुपए के आभूषण और सोने-चांदी की चोरी की शिकायत की है। मामले को लेकर थाना प्रभारी चंदन भैया ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जा रही है, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इस घटना से आस पास के व्यव्सायी व लोगों में डर बना हुआ है।
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/02/66d3d35c-8ef1-4229-b8a5-d1e205cfcbc8-1024x461.jpg)