आज पुरे प्रखंड क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी

उधवा/साहिबगंज। प्रखंड क्षेत्र के कुछ जगहों में वसंत पंचमी के उपलक्ष पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना रविवार को मनाया गया। हालांकि सोमवार को अधिकांश इलाकों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की जाएगी। जानकारी के अनुसार +टू उच्च विद्यालय उधवा, बेगमगंज, राधानगर, श्रीधर,समेत विभिन्न गांवों में विद्या की देवी मां शारदे की पूजा-अर्चना किया गया। सुबह से बच्चे एवं युवाओं ने पूजा पंडालों में जाकर मां सरस्वती की प्रतिमा का नमन कर आशीर्वाद लिया। सरस्वती पूजा को लेकर विशेष कर छात्र – छात्राओं एवं युवाओं के खासा उत्साह देखने को मिला। प्रखंड के विभिन्न निजी, सार्वजनिक, सरकारी एवं गैर- सरकारी शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना किया गया। सरस्वती पूजा बसंत पंचमी का एक विशेष महत्व है। आज ही के दिन से वसंत ऋतु की आगामन होती है। इस दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। लोग पीले रंग का वस्त्र पहन कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं। कुछ लोग बसंत पंचमी को श्री पंचमी भी कहते हैं। बच्चों की शिक्षा प्रारंभ करने या किसी नई कला की शुरूआत के लिए इस दिन को काफी शुभ माना जाता है। श्रद्धालु इस दिन पीले, बसंती या सफेद रंग का वस्त्र धारण करते हैं, और विद्या की देवी मां सरस्वती का पूजन करते हैं। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका नुसर जहां,बीरबल प्रसाद,गौरव कुमार समेत अन्य मौजूद थे |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top