सिंदरी /धनबाद।शनिवार को डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह ने अन्तरविद्यालवी बाद-विवाद प्रतियोगिता में विजेता बच्चों आदित्य नारायण (X C) और साल्वी सिंह (IX C) को सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता राजकमल सरस्वती विद्या मन्दिर, अशोक नगर, धनबाद में आयोजित की गई जिसमें धनबाद के कुल 16 विद्यालय भाग लिए । इस प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक सिंदरी तृतीय स्थान प्राप्त करके अपना स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। प्राचार्य महोदय ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर बच्चों में कौशल विकास के साथ ही उनकी शैली और विचारात्मक विकास भी होता है। इस बच्चों की वाचन और प्रत्युत्तर की शैली सराहनीय है। इस अवसर पर इन बच्चों को प्रशिक्षित करने वाले अध्यापक माहेश्वरी प्रसाद पाण्डेय तथा अन्य शिक्षक और शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।