केरेडारी/हजारीबाग:- पकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट (PB-CMP) ने अपनी 100वीं माइन/पिट सुरक्षा समिति की बैठक सफलतापूर्वक पूरी की। यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम 30 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता श्री फैज तैय्यब, परियोजना प्रमुख (PB-CMP) ने की। इस बैठक में NTPC, थ्रिवेनी सैनीक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड (TSMPL) के वरिष्ठ अधिकारियों, साथ ही CBCMP और KDCMP के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक के दौरान सुरक्षा समिति की पहली बैठक 30 सितंबर 2016 के बाद से की गई प्रमुख सुरक्षा उपलब्धियों को प्रस्तुत किया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि सुरक्षा उपायों को लगातार बेहतर बनाने और खनन कार्यों में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किस तरह के प्रयास किए गए हैं।श्री फैज तैयब ने TSMPL के योगदान की सराहना की, जिन्होंने सुरक्षा मानकों को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। इनमें से एक था ‘सुनो थ्रिवेनी’ एआई आधारित डिविएशन रिकॉर्डिंग एप्लिकेशन, जो वास्तविक समय में सुरक्षा की निगरानी करने में मदद करता है, और साथ ही ड्रग परीक्षण किट्स की खरीद भी की गई, ताकि संदिग्ध मामलों को पहचानकर कार्यस्थल को सुरक्षित बनाया जा सके।
सुरक्षा में असाधारण प्रयासों के लिए इस कार्यक्रम में ‘सुरक्षा नेता’, ‘नियर मिस रिपोर्टर्स’ और ‘सुरक्षा सितारे’ का सम्मान भी किया गया। इन व्यक्तियों को उनकी निरंतर सुरक्षा प्रतिबद्धता और पकरी बारवाडीह परियोजना में उच्च सुरक्षा मानकों को बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया।इस मौके पर श्री फैज तैयब ने कहा, “हमारी 100वीं सुरक्षा बैठक की यह उपलब्धि हमारे कार्यबल की भलाई के लिए सभी की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह न केवल हमारी सुरक्षा पहलों की सफलता का प्रतीक है, बल्कि यह हमारी निरंतर कोशिशों को भी दर्शाता है कि हम अपने कार्यस्थल को सुरक्षित बनाए रखें।”
पकरी बारवाडीह कोल माइनिंग प्रोजेक्ट सुरक्षा उपायों को लगातार बढ़ाने और अपने कार्यबल में जिम्मेदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि परियोजना की सफलता और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।