गैरमजूरुआ भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा – सीओ

चतरा:- सिमरिया अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय के द्वारा सिमरिया के मुर्वे गांव के रेलवे साइडिंग के निकट खाता नंबर 52 प्लॉट नंबर 191 रकबा 01 एकड़ 19 डिसमिल में बनाए गए होटल को खाली करवा दिया गया है। वहीं उक्त गैरमजूरुआ भूमि में रविवार को जेसीबी चला कर सरकारी बोर्ड लगाएगा जाएगा। साथ हीं उक्त खाता 52 प्लॉट 1125 में दिए गए अंचल से बंदोबस्ती भूमि को 17 लाभुको के बीच रविवार को 34 एकड़ भूमि को मापी कर भूमि हीन लाभुको को सौंप दिया जाएगा ।साथ हीं खाता 36 प्लॉट 739 रकबा 7 एकड़ भूमि रोल में जेसीबी चला कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। और सरकारी भूमि पर बोर्ड लगाया जाएगा। इस तरह अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय के कार्यों से क्षेत्रवासी जहां बहुत खुश हैं और बहुत प्रशंसा कर रहे हैं वहीं गैरमजूरुआ भूमि पर किए गए अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अंचलाधिकारी गौरव कुमार राय से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं एक सरकारी सेवक हूं जनता के लिए कार्य करने आया हूं जहां जनता द्वारा शिकायत मिलेगी या गैरमजूरुआ भूमि को कब्जा कर रखा गया है वहां मैं स्वत जाकर अतिक्रमण मुक्त करूंगा। मैं किसी का नहीं सुनूंगा। इस लिए गैरमजूरुआ भूमि पर जितने लोग अतिक्रमण कर रखे हुए हैं वे स्वत छोड़ दें अन्यथा हमारा जेसीबी वहां बोलेगा। आगे कहा कि खाता 2 प्लॉट 76/77 रकबा 52 मौजा बकचौमा में भी आगे की कारवाही जारी है सभी को नोटिस दे दी गई है। नोटिस के के माध्यम से यदि लोग कागजात अंचल में जमा नहीं करेंगे तो उस पर प्रशासन का जेसीबी चलेगा। चुकी यह कारवाई माननीय न्यालय के आदेशानुसार किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top