सिंदरी/ धनबाद। सरस्वती पूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर सिंदरी थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक एस आई सतीश कुमार महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पुलिस अधिकारियों के अलावा पूजा समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश देते हुए सतीश महतो ने कहा कि सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। बैठक में बसंत पंचमी की शांतिपूर्ण आयोजन एवं पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की गई। सभी जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा का दायित्व देते हुए श्री महतो ने पूजा तथा विसर्जन जुलूस पर नजर रखने को कहा। उन्होंने स्पष्ट कर दिया की पूजा व विसर्जन जुलूस में डीजे नहीं बजेगा। साथ ही कहा की पूजा में शांति भंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि निर्धारित रूट पर ही विसर्जन की अनुमति दी जाएगी एवं विसर्जन के दौरान पुलिस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में शांति समिति के सदस्यों ने बारी-बारी से सुझाव साझा किए गए, जिसे नोट कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया। मौके पर थाना के पुलिस अधिकारियों में एस आई सतीश महतो, एस आई देवचंद हंसदा, एस आई प्रभु दर कुजूर, एस आई विनोद टोप्पो, ए एस आई उपेंद्र कुमार, ऐ एस आई धर्मेंद्र मंडल, ए एस आई महादेव बाउरी, ए एस आई संजीव कुमार तिवारी, हवलदार कुमार शंभू शरण एवं शांति समिति के सदस्यों में परशुराम सिंह, अजय कुमार, रोहित मंडल,फागु नापित, रंजना शर्मा, सुषमा श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, मलय चंद महतो, गोपाल महतो, राघव तिवारी, बलबीर जैदिया,साबिर खान पवन ओझा, राजीव मुखर्जी सहित दर्जनों उपस्थित थे।