पाकुड़ : उपायुक्त मनीष कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। जिसमें 30 जनवरी से 14 फरवरी तक चलाए जाने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सह कुष्ठ रोग खोज अभियान को लेकर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को 8 फरवरी तक अभियान को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही साथ कालाजार के एक्टिव केस का सर्वे साथ साथ करने का निर्देश दिया।फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया बीमारी को दूर भगाने के लिए 10 फरवरी से 25 फरवरी तक विशेष अभियान के रूप में लोगों को दवाइयां खिलाई जाएगी। जिसके आलोक में डीसी ने सभी कार्य योजना को समय से पूर्ण करते हुए इस अभियान को जिले में सफल बनाने की बात कहीं।