तीनपहाड़ जसकुटी मोड़ के समीप एक मैजिक वैन ने मारी पलटी बाल बाल बचे लोग

तीनपहाड़/साहिबगंज। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जसकुटी मोड़ के समीप एक मैजिक वैन की ब्रेक फैल हो जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलटी मार दी वहीं हादसे में वाहन पर सवार लोग को हल्की फुल्की चोट आई है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तीनपहाड़ के एसआई बिनु उराँव घटना स्थल पर पहुँच छानबीन कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार मैजिक वैन बोरियो बाजार से जसकुटी मोड़ होते हुए तालझारी गाँव जा रही थी उसी क्रम मोड़ मे वाहन जैसे ही जासकुटी मोड़ पहुंची ही थी कि टर्निंग में उसका आचनक ब्रेक फैल हो गया और अनियंत्रित होकर मैजिक वैन पलटी मार दी। जिससे वाहन पर सवार सभी लोग नीचे गिर गए। वहीं राहगीरों द्वारा देखा गया कि वाहन पलटी मार दी है, तो इसकी सूचना आसपास के लोगो ने तीनपहाड़ थाना को दी। उसके बाद आवाजाही कर रहे लोगो की मदद से पलटी मारी वाहन को उठाकर सीधा किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top