चतरा:- हंटरगंज प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा विद्यालय के सचिव बिनोद कुमार सिंह ने विद्यालय को राजनीतिक का अड्डा बना रखा है। विद्यालय में प्रबंधन समिति के चुनाव को लेकर विभाग द्वारा निकाली गई पत्रांक 762 दिनांक 10 जुलाई 2024 के आलोक में चुनाव की जानी थी ।ल्इसी चुनाव में विद्यालय सचिव बिनोद कुमार सिंह ने कुछ बच्चे को अपनी सरकारी हाजरी पंजी में यू केजी का प्रावधान कर बजापते सादा कागज चिपका कर उक्त सादा कागज में बच्चों का नाम तक लिख दिया है जिससे बच्चे के परिजनों को चुनाव से वंचित कर दी गई है। मामले को लेकर कपिल कुमार पिता लल्लू प्रसाद ने अपने पुत्री सृष्टि श्रेया को उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा में क्लास प्रथम में नाम लिखाया था। इसी बीच प्रबंधन समिति का चुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी। नामित बच्ची सृष्टि श्रेया के पिता कपिल ने भी चुनाव के लिए अपना प्रस्ताव किया था। किंतु विद्यालय के सचिव ने यह कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि आपका पुत्री सृष्टि श्रेया यू केजी की बच्ची है आप चुनाव नहीं लड़ सकते। और रिश्वत लेकर किसी अन्य को प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बना दिया गया है।और तो और सरकारी विद्यालय के हाजरी पंजी में सादा कागज चिपका कर कुछ बच्चों को यू केजी कर दी गई है।
वैसे में भुक्तभोगी कपिल कुमार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उक्त सचिव बिनोद कुमार सिंह के विरुद्ध कानूनी कारवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि शिक्षक सचिव बिनोद सिंह का रजिस्टर में जिस तरह रजिस्टर में सादा कागज चिपका कर सादा कागज में नाम लिख यू केजी कर दी गई है वैसे में विद्यालय सचिव का कानामा साफ झलक रहा है। वहीं परिजनों को विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव से दूर रखना शिक्षक पर बेइमानी या रिश्वत का प्रसाद लेना साफ दिख रहा है। भुक्तभोगी ने उपायुक्त चतरा, जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा से विद्यालय सचिव बिनोद सिंह पर रजिस्टर में छेड़छाड़ करने तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के चुनाव से दूर रखने को लेकर कारवाई की मांग की है