सिंदरी/ धनबाद।बीआईटी सिंदरी मे स्पर्धा के आखरी दिन स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा विभिन्न प्रकार के ट्रैक और फील्ड इवेंट हुए। जिसकी शुरुआत लड़कियों के जेवलिन थ्रो से की गई तत्पश्चात छात्र छात्राओं का ऊंची कूद प्रतियोगिता, डिस्कस थ्रो ,400 मीटर,400×4 मीटर,100 मीटर,रिले दौड़,करवाया गया I साथ ही साथ प्रोफेसर का भी म्यूजिकल चेयर हुआ |
अंत में छात्र छात्राओं और प्रोफेसर को डायरेक्टर सर और अन्य प्रोफेसर द्वारा पुरस्कृत किया गया I जिसमें स्पर्धा 25 ब्रांच आफ इयर केमिकल ब्रांच रहा
