सिंदरी/बलियापुर /धनबाद। आस्था फिल्म्स के बैनर तले झारखंड कलाकार सम्मान समारोह 2025 का आयोजन मुगमा में किया गया। इस कार्यक्रम में झारखंड के जमशेदपुर, रांची, बोकारो धनबाद, बंगाल आदि जगहों के सैकड़ों कलाकार पहुंचे। कलाकारों ने सिंगर, डांसर, वादक,लेखक, कैमरामैन, कमेडियन आदि कोटि के लोग पहुंचें। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बलियापुर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी तथा अन्य अतिथियों ने कलाकारों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उप प्रमुख ने कहा कि ये स्थानीय कलाकार झारखंड के क्षेत्रीय भाषा और संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है, हमलोगों को इनका सपोर्ट करना चाहिए। मौके पर आस्था फिल्म्स के ओनर कुमार दिलीप,विक्रम रवानी,गंभीर रविदास,गब्बू भाई,मनोज,राकेश,सुपर केडी, राजेश दीवाना,पांडव,गोवर्धन, बप्पी,अनिल,रासु,पप्पू, कोनिका, मुस्कान,माही,सोनाली,काजल, ज्योती सहित सैकड़ो कलाकार मौजूद थे।
