जिला शिक्षा अधीक्षक कुमार हर्ष ने बुधवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. विद्यालय भ्रमण के दौरान आदर्श कन्या उच्च विद्यालय बरहेट पहुंचे जहां दसवीं कक्षा के छात्राओं के साथ परीक्षा को लेकर संवाद किया. वही दसवीं कक्षा के छात्राओं को परीक्षा को लेकर टिप्स दिए. इसके अलावा एमडीएम, विद्यालय में नियमित अध्ययन, शिक्षकों की उपस्थिति बच्चों की उपस्थिति की जानकारी ली. इस दौरान कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से छात्राओं को शिक्षक पढ़ाई पर फोकस करें. वही विद्यालय के बुनियादी ढांचे की समस्याओं जैसे पेयजल बिजली की जानकारी लेकर दुरुस्त करने को लेकर अवसासन दिया. इसके अलावा विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस की भी जानकारी ली. मौके पर बीपीओ सुनील मुर्मू, के अलावा अन्य मौजूद थ |