साहिबगंज।तालझारी थाना क्षेत्र के अम्बाडीया सकरीगली के विमला देवी थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि 26 जनवरी को रात्रि 8 बजे अरून चौधनी, सुभाष चौधरी, कुलेश चौधरी, लिला देवी ,राज कुमार चौधनी,दिला एवं वसंत चौधरी सभी साकिम- अम्वाडीया के द्वारा गंदा-गंदा गाली गलोज करते हुए सभी जान मारने के नियत से लात- घुसा से मारपीट करने लगे। मैं जमीन में बेहोश हो कर गीर गई। वहीं दूसरी पक्ष के बयान पर मुकेश चौधरी, नंदकिशोर चौधरी,पीयूष कुमार चौधरी, शिवलाल चौधरी, भारत चौधरी एवं एकबाल चौधरी प्राथमिक की दर्ज की गई।थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि मामले को लेकर कांड संख्या 11/25 दर्ज किया गया था।उसी मामले में बुधवार को अभियुक्त सुभाष चौधरी 40 एवं कांड संख्या 13/25 के अभियुक्त मुकेश चौधरी, नंदकिशोर चौधरी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिक्षा में राजमहल भेजा गया। मौके पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज, एएसआई मनोज आजाद,दांदु हेम्ब्रम उपस्थित थे |
