तीनपहाड़/साहिबगंज। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनगामा गाँव के दो घरो से टोटो की बैटरी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया हुआ है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बभनगामा गांव में टोटो चालक के द्वारा रोजाना की तरह अपने टोटो को घर के बहार लगाकर टोटो की बैटरी को चार्ज लगा दिया करता था। घटना बीते सोमवार की रात की बताई जा रही है। इधर पीड़ित ने तीनपहाड़ थाना में लिखित आवेदन देकर उल्लेख किया है कि अजित मंडल और राहुल सेन ने पुलिस से गुहार लगाई है कि अज्ञात चोरों द्वारा सोमवार की देर रात्रि घर के बहार से टोटो की बैटरी की चोरी कर ली गई है। जिसको लेकर पीड़ित ने तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 06/25 पंजीकृत कराया गया है। चोरी की घटना के बाद से टोटो चालकों मे भय का माहौल है। मामला दर्ज होने के बाद तीनपहाड़ थाना पुलिस जांच में जुट गई है |
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/01/3a6ac18c-5088-4294-abeb-801ec5296d4a.jpg)