पतरातू पतरातू क्षेत्र के केंद्रीय पूजा समिति श्रम कल्याण में विगत कई वर्षों से बंगाली पद्धति से होती आ रही दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर क्षेत्र वासियों ने पूजा समिति का धन्यवाद ज्ञापन किया। क्षेत्र में रह रहे बंगाली समुदाय के लोगों ने विशेष कर उनका आभार व्यक्त किया तथा कहा गया कि इस क्षेत्र में केंद्रीय पूजा समिति एकमात्र ऐसी पूजा समिति है जहां पूरी तरह से बंगाली पद्धति के द्वारा पूजा का आयोजन किया जाता है। इस पूजा में भाग लेकर हमें अपने बंगाल की याद आती है। बात पूजा अर्चना की हो, आरती की हो या बंगाल से आए ढाक और ढोल पार्टी के कलाकारों की हो जब आयोजन के समय बंगाली पद्धति से आरती की जाती है तो लोग अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाते हैं।