साहिबगंज।सिविल सर्जन के सभागार में पीरामल फाउंडेशन ने पत्रकारों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि शामिल हुए।कार्यशाला का उद्देश्य, फाइलेरिया उन्मूलन के अंतर्गत आगामी फरवरी माह में MDA राउंड पर चर्चा और सकारात्मक बदलाव की दिशा में “ब्लू नींव“ पहल के अंतर्गत पत्रकारिता में आने वाली चुनौतियों, उनके समाधान, और सकारात्मक पत्रकारिता पर चर्चा करना था।पिरामल फाउंडेशन के निदेशक संजय सुमन ने बताया कि पत्रकारिता में लगातार बदलाव हो रहे हैं और इस बदलाव को समझने और पत्रकारों को बेहतर बनाने के लिए पिरामल फाउंडेशन देशभर में सर्वेक्षण कर रहा है। उन्होंने कहा कि पाठक अब प्रेरणादायक और सकारात्मक खबरें देखना चाहते हैं। अगर पत्रकार इस दृष्टिकोण से समाचार प्रस्तुत करें, तो वे अधिक प्रभावी बन सकते हैं।कार्यशाला में उपस्थित पत्रकारों ने सहमति जताई कि नकारात्मक खबरों की भरमार के बीच पाठक अब सकारात्मक कहानियों को प्राथमिकता दे रहे हैं। ”ब्लू निब “पहल की सराहना की व अपने पत्रकारिता की यात्रा, चुनौतियों व अवसरो कों साझा किया।पीरामल फाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट लीड ईमोन दास और प्रोग्राम लीड,अजय केशरी, रजिया उमर तथा गांधी फेलो कोमल गुप्ता ने फाउंडेशन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और नीति आयोग के सूचकांकों पर आधारित प्रखंड व जिला स्तर पर किए जा रहे कार्यों का संक्षेप में वर्णन किया।पत्रकारों ने फाउंडेशन की सोच की सराहना करते हुए इसे पत्रकारिता में सकारात्मक बदलाव लाने का एक कदम बताया।इस कार्यशाला में वेक्टर बोर्न डिजीज के जिला सलाहकार प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं पीरामल फाउंडेशन टीम के सदस्य उपस्थित थे
![](https://jharkhandvani.com/wp-content/uploads/2025/01/1e2da1be-c2ba-4860-ab82-e484782e6bb0-1024x768.jpg)