सड़क सुरक्षा माह के उपलक्ष्य में साहिबगंज केंद्रीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा तहत शपथ दिलाया गया।

साहिबगंज।सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से साहिबगंज जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह– 2025 का आयोजन किया गया है। साहिबगंज केंद्रीय विद्यालय में सड़क सुरक्षा स्कूल जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह द्वारा 500 से अधिक विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया साथ ही सड़क सुरक्षा का नियम, के साथ यातायात नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों को हेलमेट सीट बेल्ट इत्यादि लगाने को कहना एवं नशे तथा मोबाइल का प्रयोग कर वाहन न चलने को कहा गया। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी द्वारा सभी बच्चों को संदेश दिया गया की सड़क सुरक्षा मानकों का पालन करें स्कूल आते समय आपके परिजनों को हेलमेट सीट बेल्ट लगाने को निश्चित तौर से कहे, अपने परिजनों को नशे की हालत में वाहन ना चलाने को कहे। साथी स्कूल बस अथवा टोटो ऑटो में विद्यालय आते समय अपने हाथ पांव या सर को वाहन के बाहर ना करें सुरक्षा नियमों का पालन करें एक आदर्श जागरुक एवं नेक विद्यार्थी बनकर देश का भविष्य बने।इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, केंद्र विद्यालय प्रिंसिपल, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस एवं विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top