कुडू – लोहरदग़ा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडू में स्वास्थ विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुखिया सुषमा देवी, डॉ सुलामी होरो, अंजुलन आइन्द, प्रेरणा श्रोत, ज्ञानचंद पांडे, आफताब आलम, हरियाली खाखा, डिस्ट्रक्ट डाटा मैनेजर मो जाहिद, डीपीसी कॉर्डिनेटर अल्बर्ट मिंज, बीपीएम सरोजनी केरकेट्टा, बीएएम लाल निरोज शाहदेव ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर सिएचसी प्रभारी डॉ सुलामी होरो ने कहा कि इस मेले का प्रमुख उद्देश्य लोगों में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों से इस मेले से लाभ उठाने की अपील की। मेले में सैंकड़ों लोगों की स्वास्थ्य जांच और नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। साथ ही मरीजों को जरुरी सलाह भी दी गई।
स्वास्थ्य मेले में दंत जांच, बीपी, सुगर, आईईसी, नशामुक्ति जागरूकता, पोषण परामर्श, ओआरएस- पेयजल, योग, आयुष्मान कार्ड, युवा मैत्री केंद्र, परिवार नियोजन, आयुष कार्यक्रम, बाल चिकित्सा, एचआईवी – एड्स, एसीडी, कैंसर स्क्रीनिंग, मलेरिया, कुष्ठ, नेत्र जांच, आयुष्मान भारत, डिजिटल हेल्थ कार्ड, मातृत्व स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ, शिशु टीकाकरण, कुष्ठ, द्विव्यांगता आदि जांच के लिए कई स्टॉल लगाया गया था। जिसका अतिथियों ने बारी बारी से निरीक्षण कर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लेते हुए कर्मचारियों को कई दिशा निर्देश दिया।इन की रही उपस्थिति।सीएचओ तौसीफ अंसारी, आरती कुमारी, रेखा कुमारी, जगरानी, सविता, स्वेता कुजूर, जूही कुमारी, मेनका सुब्हानी तिर्की, शिफा लकड़ा, एमपीडब्ल्यू नितिन गुप्ता, शादाब अंसारी, एलटी मनीता कुमारी, सुदिन कुमार, एमएसडब्ल्यू निखिल तिर्की, पीएमडब्ल्यू उजियाली मिंज, बिटीटी विशाल महतो, एएनएम उजियाली तिर्की, रौशनी टोप्पो, नीलमणि कुशुम, हिना परवीन, नेहा तरन्नुम, रीना सुनीता बारला, अताउल्लाह रिंकु, मो इमरान, विनोद राम, उर्सुला कुमारी, रौशन टोप्पो, राजेश भारती सहित भारी संख्या में जांच कराने पहुंचे प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांव से आये हुए ग्रामीण और स्कुली बच्चे उपस्थित थे