लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्थित स्टेडियम में शुक्रवार क़ो गणतंत्र दिवस 2025 के मुख्य कार्यक्रम के लिए परेड का फाइनल रिहर्सल शानदार तरीके से संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में जिला आरक्षी बल, गृह रक्षा वाहिनी, सहायक पुलिस बल, एनसीसी की तीनों विंग, और स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियों ने भाग लिया। परेड के बाद स्कूली बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। रिहर्सल के दौरान आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक, नजारत उपसमाहर्ता अभिनीत सूरज सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन बीएस कॉलेज स्टेडियम में किया जाएगा। इस अवसर पर
कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि होंगी।
वे सुबह 8:30 बजे झंडोत्तोलन करेंगी। उनके सैल्यूटिंग बेस पर आगमन का समय सुबह 8:15 बजे निर्धारित है। समारोह में विभिन्न झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य प्रदर्शन मुख्य आकर्षण होंगे। इसके उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किए जाएंगे। लोहरदगा जिले के लोग इस भव्य आयोजन के लिए उत्सुक हैं और कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। गणतंत्र दिवस का यह आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रकट करेगा, बल्कि सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के लिए एक यादगार क्षण भी होगा