सेन्हा-लोहरदगा : प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत जरूरत मंद मरीजों और धात्री महिलाओं तथा गर्भवती महिलाओं के बीच जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की द्वारा अपने निजी खर्च से कंबल का वितरण किया गया.वही जिप सदस्य ने कहा कि जरूरत मंद की सेवा करना सभी का धर्म है.जरूरत मंद व मरीजों का सेवा करें और पुण्य का भागी बनें गरीबों का सेवा करने से मन में असीम शांति मिलती है. उन्होंने गांव में घूमने के दौरान भी जरूरत मंद के बीच कंबल वितरण किया है.उसी क्रम में सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा में इलाजरत 15 वृद्ध महिला पुरुष व धात्री महिलाओं के बीच कंबल किया गया.साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में 500 जरूरत मंद को इस वर्ष कंबल देने लक्ष्य है.वही संपन्न जन प्रतिनिधियों से अपील किया है.कि जरूरत मंद लोगों का कुछ सहयोग कर पुण्य के भागी बनें.मौके पर डॉ. संजीत आनंद, वसीम अख्तर, विकास खलखो समेत अन्य उपस्थित थे.
