मवेशियों से लदा पिकअप वैन को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा

रामगढ़/गोला। गोला सिकिदरी मार्ग के बड़की कोईया गांव के समीप मवेशियों से लदा एक पिकअप वैन नंबर बीआर 03 जीए 9304 को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ा। पिक-अप वैन रांची से बोकारो की ओर जा रहा था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दी। सूचना मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पिकअप वैन को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना गोला पुलिस को दी। सूचना पाकर दल बल के साथ पुलिस पहुंची और मवेशियों से भरी पिकअप वैन को अपने साथ थाने ले आई। पुछे जाने पर एस आई अमित कुमार ने बताया कि वाहन चालक व उसपर सवार एक व्यक्ति पानी पीने का बहाना करके फरार हो गया। बताया गया कि एक ही पिकअप वैन में छह गाय और पांच बछड़ा को बेरहमी से बांध कर लोड कर ले जाया जा रहा था। सभी गायों के एक सप्ताह से दस दिन तक के एक-एक छोटे छोटे मासूम से बछड़े हैं। जिसे थाना परिसर में रखा गया है। वहीं पुलिस ने चालक, उपचालक व वाहन के मालिक लालजी कुमार यादव के नाम मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है। मवेशी लदे वाहन से पकड़े गए दो लोगों के नाम बताने से पुलिस इंकार कर रही है। वहीं इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिये युवक ने बताया कि मवेशी लदे वाहन के मालिक लालजी कुमार यादव को पकड़ा गया है। उसने बताया कि मवेशियों को बिहार के आरा जिले से लोड किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top