आपसी रंजिश में युवक को गले में मारा चाकू बाल बाल बची युवक की जान।

मंडरो/साहिबगंज। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला गांव निवासी आयुष कुमार उम्र 18 वर्ष पिता ललन सिंह को दो युवक ने गला में चाकू मारकर घायल कर दिया गया। घायल युवक को बड़तल्ला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि राजेश राम के मदद से मिर्जाचौकी थाना समीप स्थित निजी क्लीनिक ले जाया गया। जहां घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया । मामले की जानकारी मिर्जाचौकी पुलिस को दी गई। मामले की सूचना मिलते ही घायल युवक को देखने मिर्ज़ाचौकी निजी क्लीनिक पहुंचे मिर्जाचौकी थाना प्रभार थाना प्रभारी पवन यादव। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल साहिबगंज भेजा गया। वही सदर अस्पताल साहिबगंज में डॉ मुकेश कुमार के देखरेख में घायल युवक का इलाज किया गया। वही घायल युवक का बयान लेने सदर अस्पताल साहिबगंज पहुंचे जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह। घायल युवक आयुष कुमार ने बताया कि श्याम कुमार और सनी कुमार ने रेलवे साइडिंग से आगे तीन पुलिया समीप ले जाकर चाकू से मेरे ऊपर हमला किया। बीते मंगलवार को भी दोनों के साथ मारपीट हुआ था, दोनो ने धमकी भी दिया था। वही मिर्जाचौकी पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top