हरिहरगंज/पलामू ।जिले के पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गहौरा गांव में स्कूल के समीप गुरुवार को खाना बनाने के दौरान एक मचान (झोपड़ी) में अचानक आग लग गई। इस दौरान झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर भी इसके चपेट में आने से विस्फोट कर गया जिससे सैकड़ों बोझा पुआल के दो गांज जलकर राख हो गई। जबकि इस हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग योगेश्वर सिंह उर्फ बुकनी सिंह झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलने पर पीपरा थाना के एसआई नकुल शर्मा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मुआयना किया और जख्मी को तत्काल इलाज के लिए हरिहरगंज सीएचसी भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उक्त घटना गुरुवार को दिन के करीब 10 बजे उस समय हुई जब खाना बनाने के दौरान भुक्तभोगी को नींद आ गई थी। इस दौरान आग के चपेट में आने से सिलेंडर गैस विस्फोट कर गया। जिस कारण सिलेंडर कई टुकड़े दूर दूर तक खेत में जा गिरे । बता दें कि ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन तब तक पुआल जलकर राख हो गई थी। इस घटना में भुक्तभोगी परिवारों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता की मांग की है।