सिमरिया :- नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 128 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर परीक्षा पर चर्चा के विषय पर क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के चयनित 9 पीएम श्री विद्यालय के 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिमरिया एसडीओ सन्नी राज उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सुभाषचंद्र बोस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। वहीं एसडीओ ने परीक्षा पर चर्चा विषय के दौरान मैट्रिक के परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं परीक्षा पर चर्चा विषय पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की नवीं की छात्रा शैली प्रिया, द्वितीय स्थान डीएवी पब्लिक स्कूल की नवम की छात्रा मोदसिरा जाहिद तथा तृतीय स्थान राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय सिमरिया के नवम के छात्र सुमित यादव प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मंटू कुमार,शिक्षक सिद्धार्थ कुमार, मंजीत कुमार, धीरज खलखो, पंकज कुमार, पुष्पांजलि कुमारी सहित सभी शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई