चतरा:-सिमरिया थाना क्षेत्र के एदला गांव निवासी चेतलाल महतो का टमाटर को जंगली हथियों के द्वारा क्षति कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भुक्तभोगी किसान चेतलाल के द्वारा बताया गया कि मुरवे गांव में लीज पर जमीन लेकर टमाटर, आलू, मटर आदि फसलों को लगाया है और वहीं तंबू लगाकर फसलों को देखरेख करता है। किंतु जंगली हाथियों ने शुक्रवार की रात बिक्री के लिए रखे गए करीब 20 क्विंटल टमाटर सहित अन्य फसलों को खाकर बर्बाद कर दिया। जिससे लगभग डेढ़ लाख रुपए की क्षति हुई है। टंडवा और सिमरिया के किसान जंगली हाथियों से परेशान है। प्रत्येक वर्ष ये किसानों के खेती को बर्बाद कर देते हैं। इतना ही नहीं जब हाथियों को खेतों में कुछ नहीं मिलता है तो घर तोड़कर धर में रखे अनाज को चट क जाते है। टंडवा और सिमरिया में तो हाथियों ने पांच लोगों व.. कुचलकर मार भी डाला है। वन विभाग समय-समय पर ने वन विभाग से जांच कर मुआवजा देने की मांग की है |