साहिबगंज।शहर के टाऊन हॉल के पीछे छह फरवरी से डिजनीलैंड मेला शुरू होने वाला है।इसको लेकर मेला स्थल पर मेला प्रबंधक रंजीत साह ने भूमि पूजन किया।मेला प्रबंधक रंजीत साह ने बताया कि इस बार मेला में लोगो को स्विटजरलैंड एवं दुबई का नजारा देखने को मिलेगा।मौके पर मेला समिति के अलावे आस पास के लोग मौजूद थे |