साहिबगंज।नगर परिषद सभागार में बुधवार को वित्तीय वर्ष 24-25, 25-26 व 26-27 तक के लिए गोडाबाड़ी साप्ताहिक हाट के लिए डाक हुई।बंदोबस्तीकर्ता नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रशासक अभिषेक कुमार की निगरानी में प्रक्रिया पूरी की गई।सैरात की बोली में मो शमीम,आफताब आलम व मो शहबाज आलम ने गोड़ाबाड़ी साप्ताहिक हाट एवं मीट,मछली व मुर्गा बाजार की बोली लगाई। मो शमीम ने 3895151 रुपये की अंतिम बोली लगा डाक अपने नाम कर ली।बंदोबस्ती समिति में अकाउंट ऑफिसर कुमारी पूर्णिमा,एनआरईपी ईई देवी लाल हांसदा,सिटी मैनेजर बीरेश कुमार शामिल थे।मौके पर मनी प्रकाश सिंह,अताउर रहमान खान,सन्तोष तांती,राकेश पासवान,सुभाष चंद्र सिंह,कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, कौशिक कुमार,राजन राज, संजय मरांडी व अन्य मौजूद थे।
