रामगढ़।इनर व्हील क्लब का रामगढ़ के द्वारा रामगढ़ स्थित श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयरिश हॉस्पिटल के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच का आयोजन किया गया । शिविर में करीब 100लोगों का नेत्र जांच किया गया ।वही क्लब के द्वारा बिजुलिया स्थित श्री जलाराम मंदिर के प्रांगण में लंगर सेवा का आयोजन किया गया ।मौके पर नववलजीत कौर,अनुराधा श्रॉफ,श्वेता जैन,ममता अग्रवाल,नीतू अग्रवाल,जसविंदर होरा,दीपा वडेरा,रेनू मेवाड़,जसमीत सोनी, जसप्रीत कौर,डॉ मनबीर कौर,राजेंद्र कालरा,ममता वसंत,सुरेंद्र कौर,आदि लोग मौजूद थे ।
