पाकुड़ : बुधवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की गई। बैठक में आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार, पोषण ट्रैकर ऐप पर एंट्री एवं सामाजिक कुरीति निवारण की समीक्षा की। उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका की चयन में रिक्त पदों पर चयन हेतु पारदर्शिता बरतने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका का अतिरिक्त भुगतान मानदेय को ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा उपस्थित थे एवं वीसी के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जुड़े हुए थे