उधवा/साहिबगंज । झारखंड जेएमएम चैंपियन ट्रॉफी का खिताब बुधवार को उधवा टीम ने हासिल किया है। जानकारी के अनुसार पाकुड़ जिला के हिरणपुर मैदान में झारखंड जेएमएम चैंपियन ट्रॉफी के द्वारा 16 टीम का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान फाइनल मुकाबला पश्चिम बंगाल के धुलियान बनाम उधवा टीम के बीच खेला गया। जिसमें उधवा टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 225 रन का लक्ष्य दिया। इस दौरान धुलियान टीम ने 18 ओवर में 145 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। वही उधवा टीम ने 80 रन से जीत हासिल किया। जिसे स्थानीय जनप्रतिनिधि ने चेक व कप देकर सम्मानित किया। उधर, मैन ऑफ द मैच राजमहल के अविनाश कुमार को दिया गया। उधवा टीम के वॉइस कप्तान बंकिम उर्फ बिट्टू ने कहा कि पहला मैच से ही हमारा टीम अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। साथ ही हिरणपुर के दर्शक भी उधवा टीम का सपोर्ट किया है जिससे खिलाड़ियों का खास मनोबल बढ़ा है। उन्होंने खेल के आयोजकों का आभार व्यक्त किया है। मौके पर खिलाड़ी इमाम,अतिकुल,सद्दाम,रोहित,प्रताप, अनिकुल, फिटू ,कुंदन ,महादेव सहित अन्य रहें